- by Vinita Kohli
- Jan, 21, 2025 11:29
अंबाला: अम्बाला छावनी के कैंट राय मार्केट स्थित 5 एकड़ बेशकीमती एवं बहुचर्चित बर्फखाना की जमीन पर कब्जे और गाड़ी चढ़ाकर कुचलने के प्रयास के मामले में अम्बाला एसपी अजीत सिंह शेखावत के आदेश पर कैंट पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मंगलवार बीती देर सायं केस दर्ज कर लिया है। जिसमे कैथल निवासी अशोक गोयल, छावनी निवासी संजीव मोहन लिब्राहन और तेजिंदर मोहन लिब्राइन पर बीएनएस की धारा 115, 329(3), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है।आपको बता दे कि मंत्री अनिल विज के दखल के बाद ये कार्रवाई की गई है। इस जमीन पर 85 साल से रहने वाले मारसेलिनो नारनौंहा ने कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री विज को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि उक्त जमीन एक्साइज एरिया की है। इस पर किसी का मालिकाना हक नहीं है। इसके बाद भी आरोपी अप्रैल माह से इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। वह इस जमीन पर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। मई में उनका मकान संजीव लिब्राहन ने खाली करवाया था। उस समय वह उर्सला नाम की महिला को कोर्ट में लेकर आए थे। आरोप है कि संजीव व पुलिस ने धमका कर घर खाली करवाया था। इस घटना के कुछ समय बाद काली स्कॉर्पियो में 6/7 बदमाश टाइप के लोग इस जमीन पर कब्जा करने आए थे तो बेटे ने वीडियो बनाने की कोशिश की थी, तो आरोपियों ने उसे स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया था।