Thursday, Oct 30, 2025

कावड यात्रियों से अपील यात्रा करने से पहले नजदीक थाना में करवाएं रजिस्ट्रेशन, बिना आईडी कार्ड के ना करें यात्रा


99 views

अंबाला : सावन महीने के साथ ही कावड़ यात्रा शुरू हो रही है। सावन महीने में हरिद्वार से गंगाजल लाकर कांवड़िए अपने-अपने शहर/गावँ के मन्दिरों में गंगा जल चढ़ाते है। सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान आमजन में बड़ा उत्साह देखा जाता है। युवाओं से लेकर, बुजुर्ग और महिलाएँ भी बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर आती है। ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर कावडियों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए इस बार विशेष नियम बनाए गए है। इन नियमों के अनुसार कांवड़िए अपने साथ भाले, त्रिशुल या किसी अन्य प्रकार का हथियार साथ लेकर ना जाए। कांवड यात्रा मे जाने वाले सभी श्रद्वालु अपने-अपने थाना में खुद का रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं। सभी कांवड़िओं के लिए आईडी कार्ड रखना अनिवार्य रहेगा। इस दौरान कांवड यात्रियो से अपील की जाती हैं कि वो किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करें व सडक पर र्निधारित लाईन में चलते हुए यातायात के नियमो का पालन करें। बिना साईलैंसर की बाईकों का इस्तेमाल ना करें तथा शान्तिपूर्वक इस कांवड यात्रा में शामिल हो।

शिविर लगाने वाली संस्था शिविर लगाने से पहले पुलिस को दे सूचना सडक के बाएं तरफ (लेफ्ट) में र्निधारित दूरी पर लगाए शिविर व सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी दिए गये निर्देश- अम्बाला एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर लगाने वाली संस्थाओ से अपील की गई हैं कि आप शिविर लगाने की सूचना नजदीक पुलिस थाना को जरूर दें तथा शिविरों को सडक के बाएं तरफ (लेफ्ट) में र्निधारित दूरी पर लगाए  इसके अतिरिक्त सभी शिविर लगाने वाली संस्थाएं शिविरों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जितने भी मार्गों से कांवड़िएं अपनी यात्रा करेंगे, उन मार्गों पर सहायता के लिए पुलिसकर्मी व वाहन तैनात रहेंगे। अगर कोई सड़क हादसा हो भी जाता है, तो उसके लिए भी मैडिकल सुविधाओं का पूरा इन्तजाम प्रशासन द्वारा किया गया है। प्रशासन द्वारा जारी किये गए दिशार्निदेशो की पालना करते हुए अपनी कांवड यात्रा पूर्ण करें। किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकतें हैं। अम्बाला पुलिस सदैव आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।

author

Vinita Kohli

कावड यात्रियों से अपील यात्रा करने से पहले नजदीक थाना में करवाएं रजिस्ट्रेशन, बिना आईडी कार्ड के ना करें यात्रा

Please Login to comment in the post!

you may also like