Saturday, Jan 17, 2026

'झूठे वायदों' को नकार कर जनता ने चुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'विकास वाली राजनीति' : ऊर्जा मंत्री अनिल विज


32 views

चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर संजय राउत के जयचंद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा, दिल्ली व बिहार विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की और अब महाराष्ट्र में बीएमसी का चुनाव हुआ है जिसमें भाजपा जीती है क्योंकि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने झूठे वायदों की राजनीति को दरकिनार करके विकास की राजनीति शुरू की है और जनता ने उसका असर दिखाया है। विज ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब जहां-जहां चुनाव होंगे विपक्षी दलों के चुनावी कार्यालय बंद होते जाएंगे। वहीं, हरिद्वार में हर की पौडी पर विवादित पोस्टर लगाने के मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसा किसी शरारती तत्व ने किया है जो निंदनीय है। हरिद्वार सदियों से आस्था का केंद्र है और आस्था के केंद्र पर कोई भी जा सकता है। 



"आप एक 'लापता पार्टी' है, जो भावनाओं से खेलकर छिप जाती है": विज  

आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में भाजपा मंत्री पर एफआईआर व आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना लापता के पोस्टर लगाने के मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी एक लापता पार्टी है जो लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके छिप जाते हैं। इनमें सच्चाई का सामना करने की हिम्मत नहीं है और लोगों की भावनाओं को भड़काकर आपस में द्वंद्व करवाना इनका खेल रहता है। विज ने कहा कि समस्त आम आदमी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए और इस प्रकार से बेअदबी की सजा इन्हें मिलनी चाहिए। 

author

Vinita Kohli

'झूठे वायदों' को नकार कर जनता ने चुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'विकास वाली राजनीति' : ऊर्जा मंत्री अनिल विज

Please Login to comment in the post!

you may also like