Monday, Oct 27, 2025

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को व 31 जुलाई को, 12118 परीक्षार्थी लेंगे भाग


145 views

अंबाला: सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (लेवल-1, लेवल -2, लेवल -3) का आयोजन 30 जुलाई होने वाली परीक्षा के लिए कुल 12 सेंटर व 31 जुलाई को जिला अम्बाला में 20 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी तथा 12118 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। सीईओ जिला परिषद् गगनदीप मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित एनआईसी के सभागार में डयूटी मैजिस्ट्रेट व सेंटर अधीक्षकों के साथ परीक्षा के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे । इस मौके पर उनके साथ एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम विनेश कुमार, नगराधीश अभिषेक गर्ग के साथ-साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से अधीक्षक अशोक कुमार, सहायक अधीक्षक राकेश कुमार व अन्य सम्बधिंत मौजूद रहें।


सीईओ ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा को नकल रहित व पारदर्शी तरीके से करवाने बारे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जो हिदायतें जारी की गई हैं उसकी अनुपालना के तहत परीक्षा को नकल रहित व पारदर्शिता तरीके से उसका सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है। उन्होंने इस मौके पर सभी सेंटर अधीक्षकों को कहा कि परीक्षा से पहले वह अपनी ड्यूटी से संबंधित सैंटरों का जायजा लेना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ फ्रक्सींग टीमें, सीसीटीवी कैमरे, जैमर व वीडियोग्राफी से सम्बंधित टीमें भी अपने कार्य को समय रहते करना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा के दौरान किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके अलावा सैन्टर अधीक्षक यह भी सुनिश्चित करें कि स्कूल का जो भी स्टाफ इस ड्यूटी के लिए लगाया गया है वह डयूटी पर आईडी कार्ड पहना सुनिश्चित करें।  


सीईओ ने इस मौके पर बताया कि 30 जुलाई को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 दोपहर बाद सांय 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं, जिनमें 3708 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को लेवल- 2 के तहत प्रातः: 10 से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी तथा इस परीक्षा के लिए 20 सैंटर बनाए गये है जिनमें 6106 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेगे। इसी दिन यानी 31 जुलाई को लेवल-1 के तहत परीक्षा का आयोजन होगा तथा यह परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं जिनमें 2304 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेगे।   परीक्षार्थी के लिए परीक्षा से संबंधित सेंटर में पहुंचने के साथ-साथ जो अन्य हिदायतें जारी की गई है उसकी पालना करना सुनिश्चित करें।


सीईओ ने बताया कि इस परीक्षा के दृष्टिगत अम्बाला शहर के लिए एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार व अम्बाला छावनी के लिए एसडीएम अम्बाला छावनी विनेश कुमार को नोडल अधिकारी लगाया गया है तथा परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 0171-2977287 है। उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि परीक्षा के लिए संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल, सैंटर सुपरवाइजर रहेंगे और सैंटर सुपरवाइजर परीक्षा के लिए अपने स्कूल से सम्बन्धित जिस भी स्टाफ की ड्यूटी लगाएंगे उसे आई कार्ड भी जारी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बैठक के क्रम में डयूटी से सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट किया कि परीक्षा के तहत किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। यदि परीक्षा के तहत किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नजर आई तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित एसडीएम को भी अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों का जायजा लेना भी सुनिश्चित करेंगे। यातायात व्यवस्था के तहत पुलिस व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा के दिन अभ्यार्थियों के साथ-साथ आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सीईओ ने बैठक में यह भी कहा कि परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

author

Vinita Kohli

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को व 31 जुलाई को, 12118 परीक्षार्थी लेंगे भाग

Please Login to comment in the post!

you may also like