- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 09:08
कैथल: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक मामले विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘रत्नावली-2025’ का आयोजन 28 से 31 अक्टूबर तक बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया जाएगा। इस महोत्सव में हरियाणा राज्य की विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे। एन आई आई एल एम यूनिवर्सिटी, कैथल युवा एवं सांस्कृतिक विभाग निदेशक डॉ. एकता चहल ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इस वर्ष की ‘रत्नावली’ में 25 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ लोक नृत्य, पेंटिंग प्रदर्शनी, ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, लूर डांस, एकल पुरुष एवं महिला हरियाणवी कोरियोग्राफी, पगड़ी बांध प्रतियोगिता, तथा होटल एवं प्रबंधन विभाग द्वारा तैयार किए जाने वाले हरियाणवी व्यंजन स्टॉल जैसी विभिन्न श्रेणियों में भाग लेंगे। साथ ही, साहित्यिक आयोजन, कविता पाठ, और फैशन शो जैसी प्रतिस्पर्धाएँ भी विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगी। विश्वविद्यालय के क्लचरल अशोक सिहान ने जानकारी दी कि एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी की सांस्कृतिक टीम ने पिछले कई दिनों से निरंतर रिहर्सल एवं अभ्यास सत्र आयोजित किए हैं। इस बार टीम का प्रदर्शन पहले से भी अधिक प्रभावशाली, ऊर्जावान और आकर्षक रहने की पूरी उम्मीद है।