Wednesday, Nov 5, 2025

Andhra Pradesh News: तिरुपति जिले में बॉयलर में विस्फोट होने से एक की मौत, पांच लोग घायल


236 views

पेल्लाकुरु: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में बॉयलर में विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तिरुपति के पुलिस अधीक्षक एल. सुब्बा रायुडू ने बताया कि स्पांज आयरन को पिघलाकर लोहे के गोले बनाने वाली एमएस अग्रवाल कंपनी में बुधवार देर रात विस्फोट हो गया। सुब्बा रायुडू ने बताया, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चार अन्य लोगों को हल्की चोटें लगी हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा समिति, विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता लगाएगी। सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

author

Tanya Chand

Andhra Pradesh News: तिरुपति जिले में बॉयलर में विस्फोट होने से एक की मौत, पांच लोग घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like