Sunday, Sep 21, 2025

तिरुपति भगदड़ मामला: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, टीटीडी की संयुक्त कार्यकारी अधिकारी से मांगा जवाब


166 views

तिरुपति: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को तिरुपति में भगदड़ वाली जगह का निरीक्षण किया। तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ उस समय मची जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों श्रद्धालु टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना शहर में एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेदा में हुई। देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं।



मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कई मंत्री, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान नायडू ने टीटीडी की संयुक्त कार्यकारी अधिकारी (स्वास्थ्य और शिक्षा) एम गौतमी से घटना के संबंध में जवाब मांगा। इसके बाद उनका श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल और श्री वेंकटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसवीआईएमएस) अस्पताल में घायल श्रद्धालुओं से मिलने का कार्यक्रम है।

author

Tanya Chand

तिरुपति भगदड़ मामला: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, टीटीडी की संयुक्त कार्यकारी अधिकारी से मांगा जवाब

Please Login to comment in the post!

you may also like