- by Vinita Kohli
- Jan, 04, 2025 10:37
बरनाला : एसएसपी मोहम्मद सरफराज़ आलम आईपीएस ने बताया कि डायरेक्टर जनरल पुलिस पंजाब द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत समाज विरोधी बुरे तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम के दौरान बरनाला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब सीआईए स्टाफ बरनाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह की योग्य निगरानी में चोरी करने वाले एक गिरोह के सदस्यों को काबू किया गया। जिक्रयोग्य है कि गत 18 सितंबर को खुशविंदर सिंह पुत्र मेजर सिंह वासी पक्खो बस्ती शेहणा ने पुलिस के पास बयान दर्ज करवाया था कि शास्त्री पंडित नाम के एक शख्स ने उनके घर के आँगन में सोने की गागर दबी होने के बारे में बताया था। जिसके कारण गत 10 अगस्त को शास्त्री पंडित अपने एक और साथी के साथ मिलकर उनके घर आया।
जिसने अपनी पाठ पूजा शुरू की। जिसने बयानकर्ता के घर में पड़े करीब 3-4 तोले वजनी सोने के गहने पूजा करने के लिए माँगे और फिर पाठ पूजा करके सोने के गहने वापस अलमारी में रखवा दिए थे। बयानकर्ता और उसके परिवार के सदस्य पाठ पूजा करते वहीं सो गए और शास्त्री अपने साथी के साथ उनके घर से चला गया। बयानकर्ता ने जब कुछ दिनों बाद अलमारी खोलकर अपना सोना देखा तो अलमारी में से करीब 3-4 तोले वजनी सोने के गहने और डेढ़ लाख रुपये गायब थे। जिन्हें शास्त्री पंडित अपने साथी सहित चोरी करके ले गया था। इस बयान के आधार पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ 18 सितंबर को मुकदमा नंबर 92 अ/ध 305, 3(5), 317(2) बीएनएस थाना शेहणा दर्ज किया गया था।
जिसकी तफ्तीश सीआईए स्टाफ बरनाला द्वारा करते हुए सहायक थानेदार लवप्रीत सिंह सीआईए बरनाला और पुलिस पार्टी द्वारा तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करते हुए मुकदमे में शिवम कुमार उर्फ शुभम कुमार उर्फ कांशी राम शास्त्री पुत्र शंकर लाल वासी गुहाला थाना नीमका जिला सीकर (राजस्थान) हाल आबाद बैक साइड व्हाइट डायमंड पैलेस नज़दीक कीरो माल, 66 फुट्टी रोड जालंधर, रवि शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा वासी गुहाला थाना नीमका जिला सीकर (राजस्थान) हाल आबाद सिंह सभा गुरुद्वारा वाली गली, नज़दीक माझ्झा हेल्थ क्लब ज़ीरा और हाल आबाद गली नंबर 4 दत्त रोड, नज़दीक नेहरू पार्क, चक्की वाली गली मोगा, प्रवीण कुमार भार्गव उर्फ सोनू पुत्र अमर चंद भार्गव वासी गुहाला थाना नीमका, जिला सीकर राजस्थान हाल आबाद अर्बन स्टेट फेज-2, जालंधर को नामजद करते हुए गिरफ्तार करके 60 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। एसएसपी आलम ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोषी शिवम कुमार उर्फ शुभम कुमार उर्फ कांशी राम ने माना कि उसके खिलाफ पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम देने संबंधी थाना अंबाला हरियाणा में मुकदमा दर्ज रजिस्टर है।
ग्रहों के दोष शुद्ध करने के बहाने फँसाते थे अपने जाल में
एसएसपी आलम ने बताया कि उक्त सभी दोषी पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जब भी कोई इनके पास पूछने या कुंडली दिखाने आता तो उनको अपनी बातों में उलझाकर उनके ग्रहों के दोष शुद्ध करने के लिए पूजा करने के बहाने उनका सोना आदि पूजा में रख लेते थे और बड़ी चालाकी से पूजा में ही उनके गहने चोरी करके ले जाते थे। उक्त दोषी बाहरी राज्य राजस्थान के रहने वाले हैं और पंजाब के अलग-अलग शहरों में किराए पर कमरे लेकर रहते हैं और वहाँ घूमकर आम लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं।
ज्योतिष की आड़ में पाखंडी लोगों से रहें सावधान
सीआईए स्टाफ बरनाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने लोगों से अपील की कि इस तरह के पाखंडी लोग जो ज्योतिष की आड़ में उनके घरों में जाकर सोने की शुद्धि के बहाने कोई हवन वगैरह करने के लिए आते हैं, उनसे सावधान रहा जाए ताकि लोग ठगी या चोरी का शिकार न बन सकें। ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पता चलने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाए।