Thursday, Sep 11, 2025

बरनाला पुलिस ने 3 मामलों में 4 दोषियों की 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति सील की : डीएसपी बैंस


269 views

बरनाला : बरनाला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। डीएसपी सिटी सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस प्रमुख के निर्देशानुसार जिला पुलिस प्रमुख संदीप कुमार मलिक आईपीएस के आदेशों के तहत बरनाला पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जहां नशा तस्करों को काबू कर जेल में डाला जा रहा है, वहीं उनकी संपत्तियां भी जब्त की जा रही हैं। जिसके तहत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज विभिन्न मामलों में दोषियों द्वारा नशा बेचकर बनाई गई संपत्ति को कंपीटेंट अथॉरिटी नई दिल्ली से नियमानुसार फ्रीज करवाने के आदेश प्राप्त करते हुए उनके घरों को सील किया गया है और बैनर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोषियों की फ्रीज की गई संपत्ति की कुल रकम 1 करोड़ 14 लाख 77 हजार 800 रुपये है। तीन मामलों में चार दोषियों की संपत्ति जब्त की गई। 


मामलों से संबंधित जानकारी देते हुए थाना सिटी-2 के प्रमुख इंस्पेक्टर कुलजिंदर सिंह ने बताया कि थाना सिटी बरनाला की पुलिस द्वारा 7 जून 2021 को जसवीर सिंह उर्फ सीरा पुत्र मदन सिंह वासी फतेहगढ़ छन्ना हाल अबाद गुरु तेग बहादुर नगर, गली नंबर-2 बरनाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसकी कुल संपत्ति 35 लाख 32 हजार रुपये की फ्रीज की गई है। दूसरे मामले में 8 सितंबर 2023 को थाना सिटी बरनाला की पुलिस द्वारा मोना पत्नी बलजीत सिंह वासी पट्टी खलील खेड़ी रोड शेरपुर संगरूर हाल वासी बैकसाइड बस स्टैंड सेंसी बस्ती बरनाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जिसकी कुल 29 लाख 2 हजार 500 रुपये की संपत्ति फ्रीज की गई है। इसी तरह थाना सिटी बरनाला की पुलिस द्वारा 17 दिसंबर 2022 को मलकीत सिंह उर्फ लखी पुत्र भोला सिंह और मनी सिंह पुत्र अमरीक सिंह वासी बैकसाइड रामबाग सेंसी बस्ती बरनाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जिनमें से मलकीत सिंह की कुल 33 लाख 86 हजार 640 रुपये और मनी सिंह की कुल 16 लाख 56 हजार 660 रुपये की संपत्ति फ्रीज की गई है। 

author

Vinita Kohli

बरनाला पुलिस ने 3 मामलों में 4 दोषियों की 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति सील की : डीएसपी बैंस

Please Login to comment in the post!

you may also like