- by Vinita Kohli
- Nov, 23, 2024 06:20
बरनाला : मानसा रोड से काले रंग की वरना गाड़ी आ रही थी, जब वह धौला ट्रायडेंट फैक्ट्री के पास पहुंची, तो सीआई स्टाफ बरनाला की टीम द्वारा नाका लगाया गया था। जिसे रोकने पर उन्होंने बरनाला पुलिस पर फायरिंग की। बरनाला पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग करने पर उसमें एक गैंगस्टर और स्मगलर वीरभद्र सिंह जख्मी हो गया और दूसरा उसका साथी केवल बरनाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिनसे एक पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद किए गए हैं। गाड़ी से नशीली गोलियां और अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। जख्मी गैंगस्टर और स्मगलर वीरभद्र को सिविल अस्पताल बरनाला में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गैंगस्टरों द्वारा चलाए गए गोलियों के निशान पुलिस नाके और सीआई स्टाफ की ब्लैरो कैंपर गाड़ी पर लगे हैं। मौके पर जिला पुलिस प्रमुख मुहम्मद सरफराज आलम भी अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं।आईए इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि गैंगस्टरों द्वारा 10-11 फायर किए गए थे।