Friday, Oct 10, 2025

गैंगस्टर सुक्खा धुन्ना गैंग को बड़ा झटका : बरनाला में मुठभेड़ में गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जेडो घायल हालत में गिरफ्तार


231 views

बरनाला : पंजाब के जिला बरनाला की पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दुश्मन गिरोहों के लिए दहशत बने सुक्खा धुन्ना गैंग के गुर्गे को मुठभेड़ में घायल हालत में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह मुठभेड़ आज सुबह थाना टल्लेवाल के अधीन आते विधाता-टल्लेवाल लिंक रोड पर हुई। जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस मोहम्मद सरफराज आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुक्खा धुन्ना गैंग से संबंधित एक गैंगस्टर इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने आ रहा है। जिसके बाद थाना टल्लेवाल की पुलिस ने खुद चौकसी बरतते हुए विधाता-टल्लेवाल लिंक रोड पर नाका लगाया। सुबह एक बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर सीधी गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोलीबारी के दौरान गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जेडो निवासी महल खुर्द घायल हो गया, जिसे फौरन सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया। 



बिना नंबर की मोटरसाइकिल, पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिले

घायल हालत में गिरफ्तार हुए लवप्रीत से एक पिस्तौल, कई जिंदा राउंड और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक यह गैंगस्टर इलाके में बड़ी गिरोहबंदी की वारदात को अंजाम देने की योजना में था।



दो साल पहले गया था विदेश, अब वापसी पर आ रहा था एक्शन में

एसएसपी आलम ने बताया कि गैंगस्टर लवप्रीत सिंह 2023 में आर्मेनिया के रास्ते दुबई चला गया था। वहां रहकर भी यह गैंगस्टर पंजाब में गिरोह की गतिविधियां चलाता रहा। 2024 में यह फिर पंजाब लौट आया और अब वापस गतिविधियां शुरू करने की कोशिश कर रहा था। इस पर पहले ही इरादा कत्ल, हथियारों और फिरौती वसूली के मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई के दौरान एसपी (डी) अशोक शर्मा सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था। मुठभेड़ में कोई पुलिस कर्मचारी घायल नहीं हुआ, जो कि पुलिस की योजनाबद्धता और चुस्ती को दर्शाता है।



अगले दिनों में और गैंगस्टरों की हो सकती है गिरफ्तारी

जिला पुलिस प्रमुख आलम ने कहा कि पुलिस द्वारा इलाके में गैंगवार को जड़ से खत्म करने के लिए बड़ी योजना तैयार की गई है और जल्दी ही और भी कई गैंगस्टरों की गिरफ्तारी हो सकती है।

author

Vinita Kohli

गैंगस्टर सुक्खा धुन्ना गैंग को बड़ा झटका : बरनाला में मुठभेड़ में गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जेडो घायल हालत में गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like