- by Super Admin
- Sep, 04, 2024 10:38
भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में बीती 14 अगस्त की तारीख को इंसानियत को झकझोर कर रख देने वाली दुखद घटना सामने आई जिस से पूरा राज्य आग बबूला हो हो उठा है। यहां स्वतंत्रता दिवस से महज एक दिन पहले यानी 14 अगस्त गुरुवार के दिन प्लेवे स्कूल में पढ़ाने वाली एक लेडी टीचर मनीषा की लाश बरामद हुई। लाश की हलत दिल दहला देने वाली थी जिसे महज शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। 14 अगस्त को लाश मिलने के बाद पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। इसे देखते हुए एक तरफ परिजन लाश लेने से इनकार करे हैं और पिछले 5 दिन से धरने पर बैठे हैं। चर्चा यह भी है कि भिवानी पुलिस इसको लेकर आज कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। वहीं, दूसरी तरफ पानीपत, झज्जर, जींद, फतेहाबाद समेत कई जिलों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ पुलिस अधिकारियों काे सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी पर लटकाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में हरियाणा सरकार फेल हो गई है। भिवानी में राजीव गांधी महिला कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भिवानी-हांसी रोड जाम कर दिया। हालांकि पुलिस के समझाने पर इसे खोल दिया।