Thursday, Oct 16, 2025

बिहार से दिल्ली जा रही बस खाई में गिरी, दो यात्रियों की मौत, 50 घायल


91 views

इटावा : बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस सैफई क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार तड़के एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक गहरे गड्ढे में जा गिरी जिससे बस में सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि करीब 50 यात्री घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बस में सवार नेपाल की रहने वाली शईदा (22) और बिहार के दरभंगा जिले के रामपुर डीह निवासी मनोज कुमार (52) की मौके पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी देते हुए श्रीवास्तव ने बताया कि अनियंत्रित बस के पलटकर गहरे गड्ढे में गिरने से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई जिसके बाद वहाँ से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और राजमार्ग सुरक्षा पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सैफई थाना पुलिस और राजमार्ग सुरक्षा पैट्रोलिंग कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बस मे फंसे यात्रियों को बाहर निकला और घायलों को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस बस में लगभग 80 यात्री सवार थे।

author

Vinita Kohli

बिहार से दिल्ली जा रही बस खाई में गिरी, दो यात्रियों की मौत, 50 घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like