Wednesday, Nov 5, 2025

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति, कुमार ने किया खुलासा


422 views

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। कुमार ने अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी। बिहार सरकार की वेबसाइट पर 31 दिसंबर को साझा किए गए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों की संपत्ति के विवरण के अनुसार, कुमार के पास 21,052 रुपये नकद और विभिन्न बैंक खातों में करीब 60,811.56 रुपये जमा हैं। नीतीश कुमार सरकार ने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के लिए हर वर्ष के आखिरी दिन अपनी संपत्ति और देनदारियों का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया है।



खुलासे के अनुसार, कई मंत्री मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर हैं। विवरण में बताया गया कि कुमार के पास कुल चल संपत्ति करीब 16.97 लाख रुपये जबकि 1.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। मुख्यमंत्री के पास नयी दिल्ली के द्वारका में एक सहकारी आवास सोसायटी में केवल एक आवासीय फ्लैट है। मुख्यमंत्री के पास 2023 में 16,484,632.69 रुपये की चल और अचल संपत्ति थी। जानकारी के अनुसार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास 6,70,000 रुपये नकद जबकि उनकी पत्नी कुमारी ममता के पास 5,70,000 रुपये नकद हैं। चौधरी के पास चार लाख रुपये की राइफल भी है और उनके पास 8.28 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है।



बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास 2.42 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 3.32 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। सिन्हा के पास नकदी नहीं है लेकिन उनके पास 77,181 रुपये की रिवॉल्वर भी है। बिहार के अन्य मंत्री जिन्होंने अपनी संपत्ति घोषित की है, उनमें सुमित कुमार सिंह (विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा), सुनील कुमार (शिक्षा), मंगल पांडे (स्वास्थ्य), रत्नेश सदा (एससी/एसटी कल्याण), लेशी सिंह (खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण), जयंत राज (भवन निर्माण), नीरज कुमार सिंह (लोक स्वास्थ्य और अभियंत्रण), जमा खान (अल्पसंख्यक कल्याण), शीला कुमारी (परिवहन), मदन सहनी (समाज कल्याण) शामिल हैं।

author

Tanya Chand

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति, कुमार ने किया खुलासा

Please Login to comment in the post!

you may also like