Thursday, Oct 30, 2025

हिमाचल प्रदेश में कई जगह बादल फटने से हादसा: कई लोग लापता-3 शव मिल चुके, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


132 views

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कुल्लू और कांगड़ा 5 जगह बादल फटने से नदी-नालों में बाढ़ आ गई। इससे 9 से ज्यादा लोग लापता हो गए। वहीं, 3 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। धर्मशाला के खनियारा से लापता एक मजदूर को आज सुबह सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। कुल्लू जिला के जीवा नाला (सैंज), शिलागढ़ (गढ़सा) घाटी, स्त्रो गैलरी (मनाली) और होरनगढ़ (बंजार) में बादल फटने से तबाही हुई है। धर्मशाला के खनियारा में भी बादल फटने के बाद मनूणी नाला ने खूब कहर बरपाया। यहां शेड में ठहरे कई मजदूर और मशीनरी पानी के तेज बहाव में बह गई। धर्मशाला के खनियारा में अभी भी 4 मजदूर और कुल्लू के सैंज में 3 लोग लापता है। इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।



खनियारा में 2 मृतकों की पहचान

धर्मशाला के खनियारा में 2 शवों की पहचान कर दी गई है। इनमें चैन सिंह (20) पुत्र मुल्क राज गांव कुमाड़ी भल्ला डोडा जम्मू-कश्मीर और युवक आदित्य ठाकुर पुत्र शिव कुमार गांव राख चंबा हिमाचल शामिल है। तीसरे शव की अभी शिनाख्त होनी बाकी है।



कुल्लू के ये क्षेत्र प्रभावित हुए

वहीं कुल्लू के सैंज के जीवा नाला, गड़सा के शिलागढ़, मनाली के स्नो गैलरी और बंजार के होरनगाड़ के पास बादल फटने से खूब तबाही हुई है। इससे कुल्लू जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 2 हजार से ज्यादा टूरिस्ट फंस गए। हालांकि, ये सभी होटलों और होम स्टे में सुरक्षित हैं। सैंज घाटी में राहत एवं बचाव कार्य एनडीआरएफ की टीम भी आज सुबह मौके पर पहुंच गई है।



इन क्षेत्रों में फंसे टूरिस्ट व्हीकल

ज्यादातर टूरिस्ट तीर्थन वैली, शांघड़, जीभी, शोजा, कसोल और सैंज घाटी में फंसे है। इन क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें भारी बारिश के बाद रुक गई हैं। आज सड़कों की बहाली होने के बाद टूरिस्ट के सभी व्हीकल को सुरक्षित निकालने के जिला प्रशासन दावे कर रहा है। उधर, स्पीति में भी कुछ पर्यटक सड़क बंद होने के बाद फंस गए थे। सभी को रात में होटल व होम स्टे में सुरक्षित पहुंचा दिया गया।



8 गाड़ियां बहीं, 4 घरों को नुकसान

भारी बारिश के बाद इन क्षेत्रों में 8 से ज्यादा गाड़ियां नाले के तेज बहाव में बह गईं। बारिश में एक स्कूल, एक पटवार सर्कल, एक गोशाला, 4 घरों, एक बिजली प्रोजेक्ट और 10 से ज्यादा छोटे-छोटे पुलों को भी नुकसान हुआ है।


author

Vinita Kohli

हिमाचल प्रदेश में कई जगह बादल फटने से हादसा: कई लोग लापता-3 शव मिल चुके, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Please Login to comment in the post!

you may also like