Sunday, Sep 21, 2025

Bihar News: पटना में राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात, संविधान सुरक्षा सम्मेलन के आयोजन में होंगे शामिल


272 views

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना के दौरे के क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन के आयोजन स्थल के लिए रवाना होने से पहले शहर के एक होटल में पहुंचे थे। इसी होटल में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। यादव अपने पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा अपने परिवार के अन्य सदस्यों तथा पार्टी के अन्य नेताओं के साथ इस होटल के एक हॉल में बैठे थे, तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अपने नेता के पक्ष में नारे लगाने पर राजद नेता गेट की ओर बढ़े और पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद बिहार के पहले दौरे पर आए गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस संक्षिप्त मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को अलविदा कहा और वहां से रवाना हो गए।

author

Tanya Chand

Bihar News: पटना में राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात, संविधान सुरक्षा सम्मेलन के आयोजन में होंगे शामिल

Please Login to comment in the post!

you may also like