Tuesday, Oct 28, 2025

निष्पक्षता और विश्वास के बल पर 'जगमार्ग' के चंडीगढ़ संस्करण ने पूरे किए नौ साल


34 views

फरीदकोट/चंडीगढ़: पाठकों के अथाह स्नेह और अटूट विश्वास की बदौलत 'जगमार्ग' के चंडीगढ़ संस्करण ने सफलतापूर्वक अपने नौ साल पूरे कर लिए हैं और आज यह अपनी दसवें वर्षगाँठ में प्रवेश कर गया है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर 'जगमार्ग' परिवार ने अपने सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं, वितरकों और टीम के सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। चेयरमैन एवं प्रधान संपादक, रमेश चंद सिंघल ने पाठकों के साथ यह खुशी साझा करते हुए बताया कि साल 2016 में जब 'जगमार्ग' ने चंडीगढ़ संस्करण शुरू किया था, तब उनके पास सिर्फ साहस था, जिस पर पाठकों ने अपना अमूल्य विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि इन नौ सालों में पाठकों का प्यार और विश्वास जगमार्ग के साथ लगातार बढ़ता ही गया है।

'जगमार्ग' ने इन नौ सालों में निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरों के साथ पत्रकारिता में एक उच्च मानदंड स्थापित किया है, जिसने इसे एक विशेष पहचान दिलाई है। सिंघल ने इस बात पर जोर दिया कि समाचार पत्रों का समाज जागरण का महत्वपूर्ण दायित्व होता है, और 'जगमार्ग' ने एक जागरूक प्रहरी की भूमिका निभाते हुए इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। संपादक ने खुशी व्यक्त की कि रोजाना नए पाठक 'जगमार्ग' के साथ जुड़ रहे हैं, और उन्होंने विश्वास दिलाया कि 'जगमार्ग' आगे भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने सभी विज्ञापनदाताओं, वितरक बंधुओं और अपनी टीम के तमाम साथियों का भी शुक्रिया अदा किया, जिनके सहयोग व समर्थन के बगैर यह सफर तय करना संभव नहीं था।

'जगमार्ग' परिवार ने इस अवसर पर वादा किया कि वे पत्रकारिता के मान्य सिद्धांतों, आदर्शों और मापदण्डों को अक्षुण्य रखते हुए हर कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पाठकों की शुभकामनाएँ ही वह संभव है जो उन्हें पत्रकारिता धर्म से विमुख नहीं होने देता। 'जगमार्ग' परिवार ने एक बार फिर से सभी का हृदय से धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी तरह का स्नेह और आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की। इसके इलावा जगमार्ग का पंजाब, हरियाणा वि हिमाचल प्रदेश संस्करण भी दिन-प्रतिदिन उन्नति की और बढ़ रहे हैं।

author

Vinita Kohli

निष्पक्षता और विश्वास के बल पर 'जगमार्ग' के चंडीगढ़ संस्करण ने पूरे किए नौ साल

Please Login to comment in the post!

you may also like