Monday, Dec 29, 2025

चंडीगढ़ निगम की बैठक: चलती बैठक में बवाल, भाजपा-कांग्रेस पार्षद आपस में भिड़े, नींव पत्थर की प्लेट पर नाम लिखने को लेकर हाथापाई


105 views

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में बवाल हो गया है। नींव पत्थर की प्लेट पर नाम लिखने को लेकर शुरू हुई बातचीत हाथापाई तक पहुंच गई। भाजपा पार्षद सौरभ जोशी और कांग्रेस पार्षद सचिन गालिब कुर्सियों से उठकर आपस में भिड़ गए। बाद में दूसरे पार्षदों ने बीच-बचाव किया। दरअसल, भाजपा की पार्षद गुरबख्श रावत की तरफ से यह मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि नींव पत्थर की प्लेट पर पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर का नाम नहीं लिखा जा रहा है। गुरबख्श ने कहा कि उनके वार्ड में लगाए गए पोल पर भी उनका नाम नहीं है और ऐसे कार्यक्रमों में पार्षदों को शामिल होने तक का न्योता नहीं दिया जा रहा है।


इस बीच बात निजी आरोपों से आगे बढ़कर 1984 सिख दंगों तक पहुंच गई। इस दौरान भाजपा पार्षद सौरव जोशी ने सांसद मनीष तिवारी को घेर लिया। उन्होंने सांसद की नेम प्लेट उठाकर कहा कि सांसद साहिब रहते कहां हैं, वह शनिवार-रविवार वाले सांसद हैं। इस पर कांग्रेसी पार्षद सचिन तैश में आ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इससे पहले सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी ने टेबल एजेंडे को लेकर सवाल उठाए। कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग को लेकर पार्षद पार्षद प्रेम लता ने कहा कि इसमें कोई क्लेरिटी नहीं है। उनकी मेयर के साथ बहस हुई।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ निगम की बैठक: चलती बैठक में बवाल, भाजपा-कांग्रेस पार्षद आपस में भिड़े, नींव पत्थर की प्लेट पर नाम लिखने को लेकर हाथापाई

Please Login to comment in the post!

you may also like