- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़: आईटी पार्क थाना पुलिस ने मनीमाजरा में हुए झगड़े और लूटपाट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी कंवरदीप कौर और सिटी एसपी केएम प्रियंका के दिशा-निर्देश पर इंस्पेक्टर उषा रानी की अगुवाई में की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नवीन, अंशुल उर्फ कालू, विजय उर्फ लब्बू और हरपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने विजय उर्फ लब्बू के कब्जे से एक बांस की लाठी भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 22 अक्टूबर को कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि नई इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा के मकानों में झगड़ा हुआ है, जिसमें कई लोग शामिल थे। इस दौरान एक घायल युवक रशिला (38 वर्षीय), नई इंदिरा कॉलोनी निवासी, को जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया गया। बयान दर्ज करने पर उसने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया था। हमलावरों में हनी, आशु, चाटू, लब्बू, काकू, नवीन, कालू और अन्य शामिल थे। उन्होंने रॉड व डंडों से हमला कर उसका पर्स (जिसमें 10 हजार रुपये, दस्तावेज और एक सैमसंग मोबाइल था) लूट लिया।
इसके आधार पर पुलिस ने 23 अक्टूबर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 126(2), 310(2), 311 के तहत एफआईआर दर्ज की। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी नई इंदिरा कॉलोनी के खेल परिसर के पास झाड़ियों में छिपे हैं। छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार किया गया और एक बांस का डंडा बरामद किया गया। तीन आरोपियों—नवीन, अंशुल उर्फ कालू और विजय उर्फ लब्बू—के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि चौथा आरोपी हरपाल पहली बार पुलिस गिरफ्त में आया है। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।