- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़: यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी के वाहन बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना और निगरानी के आधार पर कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 20 पुलिसकर्मियों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पकड़े गए आरोपियों में सोनू उर्फ टप्पू, रंजीत कुमार, बलविंदर सिंह, अजय छोबे और रितेश शामिल हैं। इनके पास से एक एक्टिवा स्कूटी, एक टीवीएस जुपिटर, दो मोटरसाइकिलें और एक मारुति कार बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि अधिकांश आरोपियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। इनमें कुछ पर पहले वाहन चोरी और लूट से संबंधित मामले दर्ज हो चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। क्राइम ब्रांच अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियानों के जरिए शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है।