Saturday, Sep 20, 2025

चंडीगढ़ में रामलीला की मचेगी धूम : लाइट एंड साउंड से लेकर ऑल वूमेन मंचन तक नए प्रयोगों से सजेगा उत्सव


57 views

चंडीगढ़: शारदीय नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही चंडीगढ़ और आसपास का माहौल रामभक्ति से सराबोर होने लगा है। इस बार की रामलीलाएं खास होंगी, क्योंकि शहर की विभिन्न समितियों और संस्थाओं ने मंचन में कई अनूठे प्रयोग किए हैं। कहीं लाइट एंड साउंड का आधुनिक संगम होगा तो कहीं दशानन रावण का नया मंचन दर्शकों को आकर्षित करेगा। वहीं पहली बार ऑल विमन रामलीला देश-विदेश तक लाइव टेलिकास्ट होकर महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी।


श्री रामसेवक युवा कला मंच, सेक्टर-48 की रामलीला इस बार आधुनिक तकनीकी प्रयोगों से खास होगी। इसमें लाइट एंड साउंड इफेक्ट्स, ग्राफिक्स और म्यूजिकल प्रेजेंटेशन के जरिए दृश्यों को जीवंत किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि हर दृश्य में ऐसा अनुभव होगा मानो दर्शक वास्तव में त्रेतायुग के घटनाक्रम को देख रहे हों। वहीं, आजाद ड्रामेटिक क्लब, सेक्टर-20 इस बार रावण मंथन के रूप में नया मंचन करेगा। 12 किलो वजनी मुकुट के साथ कलाकार रावण की भूमिका निभाएंगे। क्लब का कहना है कि इस प्रयोग से दर्शकों को रावण के व्यक्तित्व, विचारों और संवादों को और गहराई से समझने का अवसर मिलेगा। साथ ही श्री बड़ी केदार रामलीला समिति, सेक्टर-45-46 भी नवरात्रों में रामलीला का मंचन करेगी। इसकी शुरुआत 23 सितंबर को श्रवण कुमार लीला और रावण संवाद से होगी। 2 अक्टूबर तक चलने वाले मंचन में प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंग होंगे—राम जन्म, सीता स्वयंवर, राम-सीता विवाह, भरत मिलाप, सुग्रीव मिलन, लंका दहन से लेकर रावण वध और रामराज्याभिषेक तक।



धार्मिक और सामाजिक संदेश से सराबोर उत्सव

रामलीला समितियों का कहना है कि मंचन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों से जोड़ने का माध्यम भी है। इस बार तकनीकी प्रयोग, महिला कलाकारों की भागीदारी और लाइव टेलिकास्ट ने इन रामलीलाओं को और भी खास बना दिया है। आयोजकों का मानना है कि यह केवल भक्ति का उत्सव नहीं बल्कि आध्यात्मिक आनंद, सामाजिक संदेश और परंपरा से जुड़ने का अनूठा अवसर है।



इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में ऑल वूमन रामलीला, विदेशों तक लाइव टेलिकास्ट

चार साल पहले पीरमुछल्ला से शुरू हुई ऑल विमन रामलीला अब इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5 पंचकूला में मंचित होगी। 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस मंचन में राम, रावण, कुंभकर्ण, सीता, राजमाता समेत सभी किरदार महिलाएं निभाएंगी। 70 से अधिक महिलाएं, जिनमें 6 महीने की बच्ची से लेकर 82 साल तक की बुजुर्ग शामिल हैं, इसमें हिस्सा लेंगी। यह रामलीला 10 ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टेलिकास्ट होगी और अमेरिका, कनाडा व ब्रिटेन में भी कम्युनिटी वॉचिंग करवाई जाएगी। आयोजन जड़ों से जुड़ो और रोशन फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। एकता नागपाल ने बताया कि उद्देश्य युवा पीढ़ी को पारंपरिक कला से जोड़ना और महिलाओं की बहुआयामी भूमिका को उजागर करना है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ में रामलीला की मचेगी धूम : लाइट एंड साउंड से लेकर ऑल वूमेन मंचन तक नए प्रयोगों से सजेगा उत्सव

Please Login to comment in the post!

you may also like