Saturday, Oct 25, 2025

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीदी दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा ने 1000 दीपों से दी श्रद्धांजलि


66 views

चंडीगढ़ : कारगिल युद्ध के वीर योद्धा और परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीदी दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 17 प्लाजा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रभारी रमेश सहोड़ ने किया। इस मौके पर 1000 दीप जलाकर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और देश के इस महान सपूत को नमन किया। उपस्थित युवाओं ने कैप्टन बत्रा की देशभक्ति और बलिदान को याद करते हुए "जय हिंद" के नारों के साथ वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस कार्यक्रम के इंचार्ज दिग्विजय सिंह एवं राहुल चौधरी थे। कार्यक्रम में अभय झा, मानसी पुंडीर, सुखराज, विशाल सैनी, कमल शर्मा, विनायक बगिया, भानु राणा सहित युवा मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवा मोर्चा प्रभारी रमेश सहोड ने इस अवसर पर कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा जैसे वीरों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र और सुरक्षित जीवन जी रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इन शहीदों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

author

Vinita Kohli

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीदी दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा ने 1000 दीपों से दी श्रद्धांजलि

Please Login to comment in the post!

you may also like