Thursday, Oct 23, 2025

एसडी कॉलेज के बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में हवन के साथ हुआ नए सत्र का आगाज़


117 views

चंडीगढ़: सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में नए शिक्षा सत्र 2025-26 की शुरुआत पावन हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर की गई। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा, डॉ. आशुतोष शर्मा, मेजर (डॉ.) वरिंदर सिंह के साथ-साथ चीफ वार्डन्स, ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टलों के वार्डन्स की गरिमामयी उपस्थिति रही। हवन यज्ञ का आयोजन नए सत्र के आरंभ पर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने की कॉलेज की पुरानी परंपरा का एक हिस्सा था और हॉस्टल के सभी निवासियों की भलाई, शैक्षणिक सफलता और समृद्धि के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. अजय शर्मा, स्टाफ सदस्यों व स्टूडेंट्स ने विधि पूर्वक पूजन कर यज्ञ की अग्नि में घी सामग्री से आहुतियां डालीं। 


डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि किसी भी काम का शुभारंभ करने के लिए यज्ञ सबसे अच्छा कर्म है। यज्ञ में आहुतियां डालने से जहां पर्यावरण शुद्ध होता है, वहीं मन को शांति मिलती है। उन्होंने हॉस्टल के स्टूडेंट्स के बीच सांस्कृतिक परंपराओं, सम्मान और सकारात्मक मूल्यों के महत्व पर जोर देने के लिए हॉस्टल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्र- छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा उन्हें शैक्षणिक और सांस्कृतिक सत्रों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हॉस्टल में पहले वर्ष में दाखिला लेने वाली छात्राओं का स्वागत किया तथा उन्हें सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया। 

author

Vinita Kohli

एसडी कॉलेज के बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में हवन के साथ हुआ नए सत्र का आगाज़

Please Login to comment in the post!

you may also like