Wednesday, Oct 22, 2025

अब हरियाणा मे सभी जिमों में महिला ट्रेनर का होना होगा अनिवार्य: महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला आयोग का फैसला


37 views

चंडीगढ़: हरियाणा की जिम में अब महिला ट्रेनर भी जल्द नजर आएंगी। हरियाणा महिला आयोग अब इसको लेकर आदेश जारी कर रहा है। जिम में महिला सुरक्षा की दृष्टि से आयोग की ओर से ऐसा निर्णय लिया गया है। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आयोग लगातार काम कर रहा है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला आयोग ने सभी जिम संचालकों को महिला जिम ट्रेनर रखने के निर्देश देने का फैसला लिया है। आयोग महिला जिम ट्रेनर रखने के लिए जिम संचालकों को टाइम पीरियड देगा, उस दौरान उन्हें यह पहल शुरू करनी होगी। अगर कोई आदेश नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


खासकर बड़े शहरों में फोकस

हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला जैसे बड़े शहरों की जिम, जहां पर महिलाएं और युवतियां जाती हैं। वहां के जिम संचालकों पर विशेष फोकस किया जाएगा। वे खुद भी जल्द ही प्रदेश के अलग-अलग शहरों की जिम का निरीक्षण करेंगी। उनका यह फैसला यूपी महिला आयोग से इंस्पायर होकर लिया गया है। जो महिला सुरक्षा की दृष्टि से बेहद जरूरी कदम है।


ड्राइविंग ट्रेनिंग भी दिलाएगा आयोग

आयोग के पास कैब ड्राइवरों द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत आई थी। जिसका समाधान निकालने के लिए अब आयेाग जरूरतमंद महिलाओं को कार ड्राइविंग सिखाएगा, ताकि वे खुद कैब ड्राइविंग का कार्य कर सकें और कामकाजी महिलाओं को उनके कार्यस्थल तक छोड़कर उन्हें सेफ फील करवा सकें।

author

Vinita Kohli

अब हरियाणा मे सभी जिमों में महिला ट्रेनर का होना होगा अनिवार्य: महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला आयोग का फैसला

Please Login to comment in the post!

you may also like