Wednesday, Oct 22, 2025

अनिल विज ने विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मंदिर में माथा टेक भगवान विश्वकर्मा का आर्शीवाद लिया


70 views

अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री  अनिल विज ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता है तथा भगवान विश्वकर्मा ने ही मनुष्य के रहने के लायक सृष्टि का निर्माण किया है। इससे पहले धरती पर खाई, तूफान, जंगल, पेड़-पौधे होते थे लेकिन भगवान विश्वकर्मा ने ही सृष्टि की रचना करते हुए उसे मनुष्य के रहने के लायक बनाया। ऊर्जा मंत्री बुधवार को रामबाग रोड पर भगवान विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरू विश्वकर्मा मंदिर लेबर यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने अपने संबोधन में कहे। इस मौके पर उन्होंने मंदिर में माथा टेककर भगवान विश्वकर्मा का आर्शीवाद प्राप्त किया।


परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा दिवस की उपस्थित सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज हम विश्व के सबसे बड़े शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा दिवस मनाने के लिए हम सब यहां पर एकत्रित हुए है। विश्वकर्मा दिन साल में दो बार मनाया जाता है, एक बार सितम्बर में तथा दूसरा दीपावली के अगले दिन मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान श्री गुरू विश्वकर्मा मदिर लेबर यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर उनका भव्य अभिन्नदन भी किया।


इस मौके पर श्री गुरू विश्वकर्मा मदिर लेबर यूनियन के प्रधान राजीव पंचाल, महासचिव मेहर सिंह सैनी, रणधीर पंचाल, अशोक, सुबेदार सतीश कुमार, कैप्टन प्रताप भीमरा के साथ-साथ यूनियन के अन्य पदाधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गोहाना स्थित रूखी गांव की रहने वाली सान्या पंचाल को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया। यहां बता दें कि सान्या पंचाल ने 98 दिन में जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 4 हजार किलोमीटर मैराथन की हैं। मैराथन के दौरान अम्बाला आगमन पर सान्या पंचाल ने कैबिनेट मंत्री से मिलकर उनका आर्शीवाद भी लिया था। परिजनों ने आज कैबिनेट मंत्री से मिलकर उनका धन्यवाद किया।

author

Vinita Kohli

अनिल विज ने विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मंदिर में माथा टेक भगवान विश्वकर्मा का आर्शीवाद लिया

Please Login to comment in the post!

you may also like