Sunday, Sep 21, 2025

भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को डरा रही है : कांग्रेस


200 views

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य में केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को डरा रही है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। सदन में हंगामे के बीच कार्यवाही एक बार स्थगित करनी पड़ी और कांग्रेस विधायकों को निलंबित भी किया गया, क्योंकि वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन में आसन के समक्ष आ गए थे। शुक्रवार को सदन की करवाई शुरू हुई तब कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल को बाधित किया और आरोप लगाया कि विपक्ष को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस के आरोप के बाद सदन में हंगामा हो गया। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद, कांग्रेस सदस्यों ने इस मुद्दे को एक बार फिर से उठाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों बीच आ गए। इसके बाद विधानसभा के नियमों के अनुसार उन्हें स्वतः निलंबित कर दिया गया। अध्यक्ष द्वारा उनके निलंबन की घोषणा के बाद, कांग्रेस सदस्य सदन से बाहर चले गए। इसके बाद कांग्रेस ने दिनभर के लिए विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया। विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जासूसी की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के निर्वाचित जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है (जिससे कथित तौर पर जिला पंचायत और जनपद पंचायत निकायों के अध्यक्ष के चुनाव को प्रभावित किया जा सके। महंत ने कहा, “हमने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया है। हमने दिनभर के लिए विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया है।”

author

Vinita Kohli

भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को डरा रही है : कांग्रेस

Please Login to comment in the post!

you may also like