Sunday, Sep 21, 2025

छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्याकांड : पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित


264 views

रायपुर : छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो अधिकारियों को बीजापुर जिले में सड़क निर्माण कार्य में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया गया है। इन कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच पत्रकार मुकेश चंद्राकर द्वारा पूरे मामले को अपनी खबर के जरिये उजागर किए जाने के बाद शुरू हुई। मुकेश चंद्राकर की इस महीने की शुरुआत में हत्या कर दी गई थी। इस परियोजना के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उनके तीन सहयोगियों को पत्रकार की कथित हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। राज्य का पीडब्ल्यूडी विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा जारी बयान में कहा गया है, बीजापुर जिले में 52.40 किलोमीटर लंबे नेलसनार-कोडोली-मिरतुर-गंगालूर सड़क के निर्माण की जांच में कार्य के निष्पादन में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। अधिकारियों की कथित मिलीभगत के कारण सरकारी धन की बर्बादी, गबन, दोषपूर्ण मूल्यांकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने और ठेकेदार/निर्माण एजेंसी के साथ साठगांठ में भ्रष्टाचार के प्रथम दृष्टया सबूत मिले हैं। साव ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने बस्तर परिक्षेत्र (जगदलपुर) में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत तत्कालीन कार्यकारी अभियंता (अब सेवानिवृत्त) बीएल ध्रुव, उप-विभागीय अधिकारी आर के सिन्हा, उप अभियंता जीएस कोडोपी और अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में कथित अनियमितता के लिए तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।


author

Vinita Kohli

छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्याकांड : पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित

Please Login to comment in the post!

you may also like