Thursday, Oct 30, 2025

छत्तीसगढ़ बनेगा प्रमुख उन्नत ट्रांसफार्मर निर्माण का हब: निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिला


119 views

नई दिल्ली : 300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव के साथ छत्तीसगढ़ देश के सबसे बड़े ट्रांसफार्मर निर्माण केंद्रों में से एक बन जाएगा। विद्युत उपकरण क्षेत्र में सुस्थापित नाम करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने रायपुर में अत्याधुनिक ट्रांसफार्मर निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक जैन ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बैठक में प्रस्तावित परियोजना की रूपरेखा, निवेश संभावनाओं और रोजगार सृजन के आयामों पर विस्तार से चर्चा की गई। जैन ने कहा कि यह इकाई तकनीकी दृष्टि से देश की सबसे उन्नत ट्रांसफार्मर निर्माण इकाई होगी, जो भविष्य में ऊर्जा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की निवेश आयुक्त रितु सेन भी उपस्थित थीं। निवेश प्रस्ताव का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ 2047 के विकसित भारत के निर्माण में एक मजबूत स्तंभ बने। यह निवेश सिर्फ एक औद्योगिक इकाई नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है। राज्य सरकार इस परियोजना को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।" यह परियोजना राज्य में बिजली क्षेत्र के आधुनिकीकरण, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और उद्योग आधारित विकास को गति प्रदान करेगी। यह पहल विशेष रूप से "मेक इन छत्तीसगढ़" के नारे को मजबूत करती है, जहां अब अत्याधुनिक तकनीक से बने ट्रांसफार्मर पूरे देश को रोशन करेंगे।

author

Vinita Kohli

छत्तीसगढ़ बनेगा प्रमुख उन्नत ट्रांसफार्मर निर्माण का हब: निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिला

Please Login to comment in the post!

you may also like