Wednesday, Nov 5, 2025

Delhi News: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल जारी, अभ्यास के चलते मध्य दिल्ली में यातायात बाधित


301 views

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड की ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के कारण बृहस्पतिवार को मध्य दिल्ली में भारी यातायात देखने को मिला, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। इंडिया गेट और आईटीओ के आसपास सबसे ज्यादा यातायात देखने को मिला। एक यात्री ने बताया कि आईटीओ और आईपी एक्सटेंशन के पास रिंग रोड पर यातायात काफी ज्यादा था। उन्होंने कहा, मैं आईटीओ जा रहा था, तभी मैंने देखा कि रिंग रोड पर वाहनों की भीड़ थी। विकास मार्ग पर भी यातायात काफी ज्यादा था। हमें आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन के पास यू-टर्न लेना पड़ा।



मध्य दिल्ली में कनॉट प्लेस में शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास भी वाहन धीमी गति से चलते दिखे। नोएडा की निवासी स्नेहा राय ने बताया कि दिल्ली-नोएडा सीमा पर सुरक्षा जांच के कारण वहां भारी यातायात था। उन्होंने कहा, दिल्ली-नोएडा सीमा के अलावा आश्रम चौक और रिंग रोड पर भी यातायात काफी ज्यादा था। इंडिया गेट पर सी-हेक्सागन के पास सड़कें बंद होने के चलते वाहनों के लिए मार्ग में बदलाव करना पड़ा, जिससे लंबी कतारें लग गईं। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट और उसके आसपास वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन के संबंध में यातायात परामर्श जारी किया गया था।

author

Tanya Chand

Delhi News: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल जारी, अभ्यास के चलते मध्य दिल्ली में यातायात बाधित

Please Login to comment in the post!

you may also like