- by Tanya Chand
- Jan, 02, 2025 07:37
ट्रैवल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको घूमना-फिरना काफी पसंद होता है, खासकर सर्दियों में। जैसा कि आप जानते हैं कि विंटर सीजन खत्म होने को आ रहा है, ऐसे में कई परिवार घूम कर भी आ चुके हैं। अगर आप अभी तक कहीं घूमने नहीं गए हैं और साथ ही बच्चे भी घूमने की जिद कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताएंगे, जो अभी के मौसम के लिए एकदम बेस्ट है। इन जगहों में अपनी फैमिली के साथ जाने में आपको काफी मजा आने वाला है, साथ ही आपकी ट्रिप भी यादगार बन जाएगी। तो कौन-सी है वो जगहें जानने के लिए अंत तक हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहिए।
विंटर में बच्चों को ले जाए यह चार जगहें
नैनीताल- देवभूमि उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक नैनीताल बच्चों को खूब पसंद आएगा। यह जगह हरियाली से घिरा हुआ है। जहां आपको चारों तरफ पहाड़ और नदी दिखाई देगी, जो एकदम स्वर्ग जैसा लगेगा। यहां आप बच्चों को जू और सेंक्चुअरी में लेकर जाएं और कई प्रकार के जानवरों को दिखाएं। पोनी राइड करा सकते हैं। वैली में कैंपिंग या पिकनिक पर ले जाएं। ईको केव गार्डन में म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद लें।
कश्मीर- विंटर सीजन में कश्मीर के नजारे देखने का एक अलग ही मजा है। यहां आपको बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिल जाएंगे, जिसे देख मन खुशी से झूम उठेगा। अगर आप यहां अपनी फैमिली-बच्चों के साथ आते हैं यहां बेताब वैली में बच्चों के साथ हाइकिंग पर जाएं। डल झील में बोटिंग करें। हाउसबोट में नाइट स्टे करें। नेशनल पार्क में जीप सफारी का आनंद लें।
गोवा- जब भी कोई गोवा जाता है तो उसका मन वहां से जाने का नहीं करता है। गोवा में बच्चों के लिए बहुत सारी एक्टिविटी होती है जो उन्हें खूब पसंद आती है। यहां आप अपने बच्चों को नाना राइड, डॉल्फिन स्पॉटिंग, पैरासेलिंग, कयाकिंग जैसी एक्टिविटी करा सकते हैं। गोवा एडवेंचर से भरा हुआ शहर है, जो इंजॉय करने के लिए बेस्ट माना जाता है।
उदयपुर- राजस्थान की सबसे बेस्ट जगह में से एक है उदयपुर, जहां हर साल लाखों पर्यटक अपनी फैमिली के साथ छुट्टी मनाने आते हैं। यहां आप केबल कार राइड से करनी माता मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। सज्जनगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में जंगल सफारी का आनंद भी ले सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां अरावली पहाड़ों पर हॉर्स राइडिंग करने को मिल जाएगी। लेक फतेह और लेक पिछोला पर बोट राइड जैसी एक्टिविटीज देखने को मिलेगी।