Sunday, Sep 21, 2025

दिल्लीवासी उन्हें चुनें जिन्होंने असल में काम किया है, ठगा नहीं है: खरगे


254 views

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को उन्हें चुनना चाहिए जिन्होंने दिल्ली के लिए असल में काम किया है, ना कि झूठे वादे करके ठगा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वोट देते समय याद रखें कि प्रदूषित हवा, गंदा पानी, टूटी सड़कों के लिए कौन ज़िम्मेदार है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। मतगणना आठ फरवरी को होगी। खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरी दिल्ली की सम्मानित जनता से अपील है कि अपना कीमती वोट जरूर डालें। आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव का प्रतीक साबित होगा। उन्होंने कहा, अगर दिल्ली को पहले की तरह विकास के पथ पर अग्रसर करना है तो उन लोगों को चुनें जिन्होंने दिल्ली के लिए असल में काम किया है। आपसे झूठे वादे कर आपको ठगा नहीं है। 


खरगे ने लोगों से आह्वान किया, जिन लोगों ने टूटी सड़कें, गंदा पानी, जगह-जगह गंदगी और प्रदूषित हवा के लिए रत्ती भर भी कदम नहीं उठाया और केवल बहानेबाज़ी की, आपको ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचना होगा कि वो आपकी कितनी चिंता करते हैं। जो लोग केवल नूराकुश्ती कर सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं वो आपके वोट के सही हकदार नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार, दिल्ली का भाईचारा, सौहार्द, उसकी समृद्धि, खुशहाली और संपूर्ण समावेशी विकास सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि उसे चुनना चाहिए जिसने दिल्ली को तरक्की की राह पर पहुंचाया। खरगे ने कहा, मैं अपने युवाओं खासकर पहली बार मतदान करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि आप मतदान में भाग जरूर लें। लोकतंत्र के इस उत्सव में आपका स्वागत है। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज वोट देने अवश्य जाएं।कांग्रेस को दिया गया आपका एक-एक वोट आपके अधिकारों की रक्षा करेगा, संविधान को मजबूत करेगा और दिल्ली को प्रगति के पथ पर फिर से अग्रसर करेगा। उन्होंने कहा, वोट देते समय याद रखें कि प्रदूषित हवा, गंदा पानी, टूटी सड़कों के लिए कौन जिम्मेदार है। स्वच्छ राजनीति करने की बात बोलकर दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया।

author

Vinita Kohli

दिल्लीवासी उन्हें चुनें जिन्होंने असल में काम किया है, ठगा नहीं है: खरगे

Please Login to comment in the post!

you may also like