Wednesday, Nov 5, 2025

आज से शुरू हुआ फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला : मिस्र-सीरिया समेत 42 देशों के कलाकार पहुंचे


425 views

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला आज (7 फरवरी) को शुरू हो गया है। केंद्रीय टूरिज्म मंत्री गजेंद्र शेखावत और CM नायब सैनी ने इसका उद्घाटन किया। इस मेले में 42 देशों के 648 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस, म्यांमार समेत अन्य देशों के कलाकार शामिल हैं। इस बार मेले में ओडिशा और मध्यप्रदेश की स्टेट थीम रखी गई है। मेले में 3 विशेष पवेलियन बनाए गए हैं, जिनमें गोवा और ओडिशा के पवेलियन मुख्य आकर्षण होंगे। मेला 23 फरवरी तक चलेगा। मेले में आने वाले लोगों के लिए हस्तशिल्प, लोक कलाएं, विभिन्न व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहेगा। इसके अलावा देश भर से शिल्पकार, कलाकार, मूर्तिकार और हथकरघा बुनकर आदि लोगों ने अपनी स्टॉल भी लगाईं हैं। भारत के अलावा नेपाल-भूटान जैसे देशों के उत्पाद भी यहां दिखेंगे। इतना ही नहीं, यहां पर एक स्टॉल जेल विभाग की तरफ से भी लगाया गया है जहां पर कैदियों के हाथ से बनी हुई चीजें मिल रही हैं।

author

Vinita Kohli

आज से शुरू हुआ फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला : मिस्र-सीरिया समेत 42 देशों के कलाकार पहुंचे

Please Login to comment in the post!

you may also like