- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 06:08
फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहे एक युवक की कथित तौर पर तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे सेक्टर-23 के पास संजय कॉलोनी में हुई जब श्याम (24) अपने घर की तीसरी मंजिल पर छत पर छह अन्य दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहा था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि श्याम पहले मकान के पास से गुजर रहे बिजली के तार पर गिरा जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसके बाद वह गली में जा गिरा। उन्होंने बताया कि श्याम के बिजली के तार पर गिरने से इलाके में बिजली गुल हो गई जिससे लोग गली में इकट्ठा हो गए और श्याम को लहूलुहान अवस्था में देखा। प्रवक्ता ने बताया कि परिजन उसे जिला सरकारी अस्पताल ले गए जहां बुधवार शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।