- by Vinita Kohli
- Apr, 21, 2025 11:34
फरीदकोट : डिप्टी कमिश्नर मैडम पूनमदीप कौर ने मच्छर जनित बीमारियों जैसे कि डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस और फ्लोरेशिया आदि की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त मैडम पूनमदीप कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए अपने-अपने विभागों के नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे जो डेंगू की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों के बारे में अपनी दैनिक रिपोर्ट देंगे। डिप्टी कमिश्नर ने सभी विभागों के अधिकारियों व आम लोगों से अपील की कि वे डेंगू की रोकथाम के लिए हर सप्ताह शुक्रवार को ड्राई डे के रूप में मनाएं तथा इस दिन अपने घरों/कार्यालयों में कूलर, एसी, फ्रिज की ट्रे आदि की सफाई करें ताकि कहीं भी डेंगू अपना घर न बना सके, जो इन सभी बीमारियों के फैलने का कारण है।
उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधिकारियों से कहा कि वे पैरामेडिकल स्टाफ को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करें तथा जागरूकता पैदा करने के लिए उन्हें शैक्षणिक संस्थानों में भेजें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक वीडियो बनाकर सुबह की सभा में बच्चों को दिखाया जाना चाहिए ताकि वे स्वयं जागरूक हों और अपने घर के आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। इसके अलावा उन्होंने जनस्वास्थ्य, सीवरेज बोर्ड, नगर परिषद के अधिकारियों को समय-समय पर पेयजल के नमूने एकत्रित करने के भी आदेश दिए। सिविल सर्जन डॉ. चंद्र शेखर कक्कड़ ने कहा कि डेंगू मच्छर दिन में काटते हैं, इसलिए शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें। उन्होंने बताया कि यह मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ सकता, इसलिए घुटनों से नीचे का क्षेत्र पूरी तरह से ढक कर रखना चाहिए।
घरों और कार्यालयों में मच्छर भगाने वाली क्रीम या तेल का प्रयोग करें तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षण होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य जांच केंद्र या सरकारी अस्पताल में संपर्क करें, जहां डेंगू की जांच व सहायक उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि उचित जानकारी और कुछ सावधानियां बरतकर इन बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। इस अवसर पर एसडीएम फरीदकोट मेजर वरुण कुमार, एसडीएम कोटकपूरा वरिंदर सिंह, जीए तुषिता गुलाटी, स. गुरकिरणदीप सिंह सिद्धू पीसीएस, डा. विश्वदीप गोयल डिप्टी मेडिकल कमिश्नर, एसएमओ स. परमजीत सिंह बराड़, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डा. संजय गुप्ता, डा. नीतू कुक्कड़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी नीलम रानी, जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री अंजना कौल, डा. सुमित सैनी के अलावा शिक्षण संस्थाओं व एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।