- by Vinita Kohli
- Apr, 21, 2025 11:34
फरीदकोट : डॉ. प्रज्ञा जैन आईपीएस एसएसपी फरीदकोट लूट, चोरी व नशा तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते इस कड़ी के अंतर्गत जैतो थाना पुलिस ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए घातक हथियारों से लैस लुटेरों के एक गिरोह के 05 आरोपियों को किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह में शामिल आरोपियों से तेजधार हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह जानकारी श्री मनोज कुमार डीएसपी (सब-डिवीजन) जैतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोना पुत्र राज निवासी सांगला वाली गली, बठिंडा रोड, जैतो, मनदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी सेवेवाला, सुखदीप सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी अजीत गिल, नवदीप कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी डॉ. अंबेडकर नगर, जैतो और आकाश पुत्र मंगू निवासी नजदीक एसडीएम दफ्तर, जैतो के रूप में हुई है। आरोपियों से 01 गंडासा, 01 लोहे का गंडासा, 01 कुल्हाड़ी, 01 कुत्ता जिस पर मांसल काटने वाला चिमटा लगा हुआ है और 01 कही हैंडल बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि विश्वसनीय गोपनीय सूचना के आधार पर जैतो थाने की पुलिस पार्टी द्वारा अभियान चलाकर इन आरोपियों को कोटकपूरा मुक्तसर बाईपास के नजदीक रेलवे अंडर ब्रिज जैतो से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे चोरी-छिपे डकैती डालने की योजना बना रहे थे। जानकारी के अनुसार ये आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ विभिन्न अपराधों के तहत मामले दर्ज हैं। यह गिरोह सड़क पर राहगीरों से पैसे, मोबाइल व मोटरसाइकिल लूटता था तथा गिरोह बनाकर लूट की वारदातों में भी संलिप्त था। इस संबंध में थाना जैतो में मुकदमा नंबर 82 दिनांक 19.06.2025 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस दर्ज किया गया। उक्त मामले में गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है। रिमांड हासिल करने के बाद आरोपियों से आगे की पूछताछ की जाएगी। फरीदकोट पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है तथा पूरी ईमानदारी व दृढ़ निश्चय के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। जिले के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसी उद्देश्य से फरीदकोट पुलिस बदमाशों के खिलाफ सख्त कदम उठाती रहेगी।