- by Vinita Kohli
- Apr, 03, 2025 11:07
गुरदासपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार डीसी कम जिला चुनाव अधिकारी दलविंदरजीत सिंह के नेतृत्व में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में तैनात बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूचियों और चुनाव संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण देने के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र 10-डेरा बाबा नानक के बीएलओज का प्रशिक्षण सरकारी सीसे स्कूल (लड़के), डेरा बाबा नानक में आयोजित किया गया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 7-बटाला के बीएलओज का प्रशिक्षण शिव बटालवी आडिटोरियम, बटाला और विधानसभा क्षेत्र 8-श्री हरगोबिंदपुर के बीएलओज का प्रशिक्षण बाबा नामदेव यूनिवर्सिटी कालेज, किशनकोट में आयोजित किया गया। जिला चुनाव अधिकारी दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन जिला गुरदासपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओज को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण 50-50 बीएलओ के बैचों में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों एवं मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा मतदाता सूचियों में सुधार, घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, मतदाता पहचान पत्र, डिजिटल तकनीक का उपयोग, चुनाव प्रक्रिया के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्र, बीएलओ ऐप, मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।