- by Vinita Kohli
- Apr, 03, 2025 11:07
गुरदासपुर : पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चलाए जा रहे "नशे के विरुद्ध युद्ध" अभियान के अंतर्गत गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांवों शेखूपुर, जौड़ा छतरां और अमीपुर में नशा मुक्ति यात्रा के तहत जागरूकता बैठकें की गईं, जिनका नेतृत्व पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली निगम के चेयरमैन रमन बहल ने किया। चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि नशा मुक्ति यात्रा का उद्देश्य राज्य के युवाओं को नशे के चंगुल से निकालकर उन्हें स्वस्थ, सशक्त और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ पूरी गंभीरता से जंग लड़ रही है और इसके लिए जमीनी स्तर पर जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों विशेषकर युवाओं से नशे से दूर रहने तथा समाज को इस बुराई से मुक्त करने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। इस दौरान लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन व सामाजिक संगठनों के सहयोग से नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे इस संयुक्त प्रयास को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। नशा मुक्ति यात्रा आगामी दिनों में अन्य गांवों व गुरदासपुर शहर के विभिन्न वार्डों में भी निकाली जाएगी, ताकि समूचे क्षेत्र को नशे के चंगुल से मुक्त किया जा सके। इस अवसर पर चेयरमैन रमन बहल ने ग्रामीणों को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग देने की शपथ भी दिलाई।