Thursday, Oct 30, 2025

गुरदासपुर के एक नगर से 10 ग्राम हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार


134 views

धारीवाल : पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत जारी कार्रवाई को जारी रखते हुए थाना धारीवाल पुलिस ने आज एक और नशा तस्कर को 10 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि तारिजा नगर मोड़ बाईपास, धारीवाल पर नाकाबंदी के दौरान सब इंस्पेक्टर सुलखन राम सहित पुलिस पार्टी बदमाशों की तलाश कर रही थी। संदेह के आधार पर उन्होंने एक युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। उसके पास से एक मोम लगे लिफाफे में 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान दीपक राजा पुत्र गुरमीत सिंह निवासी देहरीवाल थाना के रूप में बताई। एसएचओ परमिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि दीपक राजा को 10 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे भी कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी तथा किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। हालाँकि, क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस और जनता के बीच सहयोग आवश्यक है।

author

Vinita Kohli

गुरदासपुर के एक नगर से 10 ग्राम हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like