- by Vinita Kohli
- Nov, 19, 2025 07:46
धारीवाल: विदेश में रोजी-रोटी कमाने गए सात युवकों की कुवैत में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इनमें भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे कस्बा दोरांगला का एक युवक जगदीप सिंह मंगा भी शामिल था। जानकारी के मुताबिक, दोरांगला के युवक के अलावा मरने वालों में अमृतसर का एक, जालंधर का एक और पाकिस्तान के दो युवक शामिल हैं। दोनों युवकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। जगदीप की मौत से परिवार में बहुत दुख का माहौल है। जगदीप का एक 11 साल का बेटा और उसकी पत्नी और बुजुर्ग पिता हैं। परिवार में उसका छोटा भाई और छोटे भाई की पत्नी भी हैं, जिनकी आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं है।
जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि उसे कुवैत से उसके भाई के साथ रहने वाले युवक ने फोन पर बताया कि एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। जब उक्त युवक काम के लिए घर से निकला था, तो रास्ते में यह हादसा हो गया, इस दौरान सात युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें से एक की पहचान कल उसके भाई के रूप में हुई। मृतक के भाई और पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है कि वह रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश गया था, उसके पंजाबी दोस्त मृतक को वापस भेजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे इतनी जल्दी पैसों का इंतजाम नहीं कर सकते। इसलिए जगदीप के शव को वापस लाने में मदद की जाए, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।