- by Vinita Kohli
- Oct, 23, 2025 11:16
हमीरपुर: हमीरपुर-ऊना राजमार्ग पर एक कार के पहाड़ी से टकरा जाने के कारण 29 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य शख्स घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार देर शाम करेर गांव के पास हुई। गाजियाबाद निवासी सिद्धांत पटल और अमृत दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के एक होटल में शादी में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। भोटा थाने का एक दल दोनों को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां चिकित्सकों ने चालक सिद्धांत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। अमृत अब भी उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि एक मोड़ पर चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार पहाड़ी से जा टकराई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगत सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।