Thursday, Oct 23, 2025

राजस्थान के बांसवाड़ा में मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो घायल


17 views

जयपुर: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में पिछली रात दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात सदर थानाक्षेत्र के भगतपुरा गांव में हुई। सदर थाना प्रभारी बुधराम बिश्नोई ने बताया कि तेज गति से चल रही मोटरसाइकिलें आपस में भिड़ गईं। 


उन्होंने कहा, ‘‘तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर में मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।’’ पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश कटारा, खोमा चरपोटा और हारून के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों घायलों को पहले एमजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें उदयपुर पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

author

Vinita Kohli

राजस्थान के बांसवाड़ा में मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like