Thursday, Oct 23, 2025

स्वास्थ्य मंत्री ने अटेली अनाज मंडी में विकास कार्यों का किया शुभारम्भ, राज्य कृषि विपणन बोर्ड खर्च करेगा लगभग 3.48 करोड़ रुपए


17 views

नारनौल: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रदेश की मंडियों में लगातार ढांचागत सुविधा बढ़ा रही है ताकि किसानों और व्यापारियों को और अधिक सहूलियत मिले। स्वास्थ्य मंत्री आज अनाज मंडी अटेली में विशेष मरम्मत और विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इससे पहले उन्होंने नारियल फोडक़र विकास कार्यों का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड इस पर लगभग 3.48 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके विस्तृत अनुमान को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इसका उद्देश्य मंडी के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।


उन्होंने बताया कि इन विकास कार्य के तहत मंडी के अंदर की मुख्य सडक़ें और सर्विस रोड की विशेष मरम्मत की जाएगी। साथ ही मंडी परिसर में बूथों के आसपास पार्किंग क्षेत्रों में इंटरलॉकिंग कंक्रीट ब्लॉक लगाए जाएंगे। इससे वाहनों की पार्किंग और आवाजाही सुगम हो सकेगी। बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या को देखते हुए एक विशेष बरसाती पानी की लाइन डाली जाएगी। इसके साथ एक पंप कक्ष और संग्रह टैंक का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि पानी की निकासी का उचित प्रबंधन हो सके। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंडी की चारदीवारी की मरम्मत होगी और लोहे के कांटेदार तार की बाड़ लगाई जाएगी। इसके अलावा मंडी में दो नए मुख्य द्वार का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए 450 दिनों की समय सीमा तय की गई है।



स्वास्थ्य मंत्री ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने आज अटेली में अपने कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनने के बाद दी। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में लगभग 216.74 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्वास्थ्य भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इनका कार्य विभिन्न चरणों में है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नारनौल सिविल अस्पताल में कलर अल्ट्रासाउंड मशीन आ गई है, जिससे लोगों को बेहतर जांच सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने 45.10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नारनौल अस्पताल के भवन निर्माण की स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि पहले वाली निर्माण एजेंसी के साथ अदालत का मामला और बाद में मध्यस्थता के कारण इसके निर्माण में देरी हुई है, लेकिन अब इसके लिए दोबारा से निविदाएं लगाई जा रही हैं।


इसी प्रकार 37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महेंद्रगढ़ अस्पताल का काम भी जल्द शुरू होगा। इसका संशोधित अनुमान तैयार किया गया है और संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य दोबारा शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर बनाने के लिए कई नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 76.25 करोड़ रुपये की लागत से 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सतनाली, नांगल सिरोही, नांगल चौधरी, और दौचाना) तथा 26.53 करोड़ रुपये की लागत से 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (बामनवास, बायल, बिगोपुर, धनौंदा, पाली, और सिरोही बहाली) के भवन बनाए जाएंगे।


इसके अलावा उन्होंने बताया कि 2 करोड़ रुपये की लागत से 4 खंड स्वास्थ्य सार्वजनिक इकाईयों और 29.86 करोड़ रुपये की लागत से 52 उप-स्वास्थ्य केंद्रों की नई इमारतें भी बनेंगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से महेंद्रगढ़ जिले का स्वास्थ्य ढांचा और अधिक मजबूत होगा और प्रदेशवासियों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इस अवसर पर नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दयाराम यादव, एसडीएम अनिरुद्ध यादव (आईएएस), कनीना के एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार, डीएसपी भारत भूषण, एसएमओ डा. विजय, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, एक्सईएन अश्वनी कुमार, जीएम रोडवेज देवदत्त, बीडीपीओ नवदीप के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

author

Vinita Kohli

स्वास्थ्य मंत्री ने अटेली अनाज मंडी में विकास कार्यों का किया शुभारम्भ, राज्य कृषि विपणन बोर्ड खर्च करेगा लगभग 3.48 करोड़ रुपए

Please Login to comment in the post!

you may also like