Thursday, Oct 23, 2025

सीईटी के लिए 1684 परीक्षा केंद्र चिहिन्त, तीन-चार शिफ्टों में होगी परीक्षा : 13.48 लाख युवाओं ने किया आवेदन


64 views

चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भले ही सीईटी परीक्षा की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन प्रदेश में परीक्षा केंद्रों की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रस्तावित सूची के अनुसार हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के अलावा गुरुग्राम व फरीदाबाद में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सबसे कम परीक्षा केंद्र नूंह व दादरी में बनाए जाएंगे। सीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों तथा परीक्षा केंद्रों की संख्या के अनुसार यह साफ है कि सीईटी की परीक्षा एक बार में नहीं बल्कि तीन से चार चरणों में होगी। राज्य में सीईटी के लिए 1684 केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों की क्षमता चार लाख 73 हजार 415 आंकी गई है। प्रदेश में इस साल कुल 13 लाख 48 हजार 697 युवाओं ने आवेदन किया है। ऐसे में यह परीक्षा दो दिनों में तीन से चार शिफ्टों में होगी। 


परीक्षा के लिए सभी 22 जिलों के अलावा चंडीगढ़ में भी 156 केंद्र चिह्नित किए गए हैं। फरीदाबाद जिले में सबसे अधिक 149 परीक्षा केंद्र चिह्नित हुए हैं। वहीं नूंह और चरखी दादरी में सबसे कम 21-21 परीक्षा केंद्र चिह्नित हुए हैं। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने परीक्षा के आयोजन के लिए जिला उपायुक्तों की एक बैठक ले चुके हैं। हालांकि पहले करीब 2300 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया था लेकिन जिला मुख्यालय अथवा शहरी क्षेत्र से दूर होने के कारण कई केंद्रों को सूची से बाहर कर दिया गया है।



10 किलोमीटर के दायरे में ही केंद्र चिह्नित किए जाएं

उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि शहर के अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में ही केंद्र चिह्नित किए जाएं। क्योंकि शहर से ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र बनाने जाने के कारण दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को दिक्कत आती है। जिला उपायुक्तों की तरफ से फाइनल रिपोर्ट मुख्यालय को भेजनी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत में दोबारा बैठक बुलाकर परीक्षा केंद्रों को फाइनल किया जाएगा। जिसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि तथा पूरा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

author

Vinita Kohli

सीईटी के लिए 1684 परीक्षा केंद्र चिहिन्त, तीन-चार शिफ्टों में होगी परीक्षा : 13.48 लाख युवाओं ने किया आवेदन

Please Login to comment in the post!

you may also like