- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
नई दिल्ली: एअर इंडिया और एअरबस ने हरियाणा में एक संयुक्त उद्यम प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया है जहां ए320 और ए350 श्रेणी के विमान के पायलट को प्रशिक्षण दिया जायेगा। एयरलाइन ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘एअर इंडिया एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी’ में यह उन्नत पायलट प्रशिक्षण केंद्र अगले दशक में 5,000 से अधिक नये पायलट को प्रशिक्षित करेगा। दोनों एयरलाइन कंपनियों ने 12,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में इस संयुक्त उद्यम केंद्र की स्थापना की है जहां 10 पूर्ण उड़ान सिमुलेटर, उन्नत कक्षाएं और संवाददाता सम्मेलन कक्ष होंगे। इसका उद्घाटन मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने किया। वर्तमान में इस प्रशिक्षण केंद्र में ए320 श्रेणी के विमानों के लिए दो पूर्ण उड़ान ‘‘सिमुलेटर’’ हैं। इस केंद्र में शेष छह ए320 ‘सिमुलेटर’ और दो ए350 ‘सिमुलेटर’ धीरे-धीरे जोड़े जायेंगे।
एअरबस इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जुर्गन वेस्टरमियर ने कहा कि यह एक संयुक्त उद्यम से कहीं बढ़कर है। उन्होंने कहा, ‘‘यह भारतीय एयरोस्पेस उद्योग के भविष्य में एक रणनीतिक निवेश है। भारत एयरबस के लिहाज से एक रणनीतिक शक्ति है और यह अत्याधुनिक सुविधा इसकी अपार क्षमता में हमारे विश्वास का प्रमाण है।’’ एअर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैंपबेल विल्सन ने कहा कि यह केंद्र उसके परिवर्तन की यात्रा में और एयरलाइन तथा भारतीय विमानन उद्योग को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। घाटे में चल रही इस कंपनी ने 570 नए विमानों के लिए ऑर्डर दिए हैं। इस एयरलाइन को जनवरी 2022 में टाटा समूह ने अधिग्रहित किया था।