Wednesday, Oct 1, 2025

Himachal Pradesh: धर्मशाला में झमाझम बरसे बादल, राज्य के कई भागों में तीन दिन बारिश के आसार


30 views

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश हुई।  इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, बारिश से धान की फसल की कटाई प्रभावित हुई है। शिमला में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 2 अक्तूबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 4 अक्तूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई स्थानों पर 4 से 6 अक्तूबर तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अंधड़ चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। 6 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।


कहां कितना न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 15.4, सुंदरनगर 20.2, भुंतर 18.5, कल्पा 9.6, धर्मशाला 17.9, ऊना 19.3, नाहन 21.5, पालमपुर 16.0, सोलन 18.4, मनाली 14.6, कांगड़ा 20.2, मंडी 21.7, बिलासपुर 22.2, हमीरपुर 20.7, कुफरी 14.1, कुकुमसेरी 8.3, नारकंडा 12.3, रिकांगपिओ 14.1, पांवटा साहिब 25.0, ताबो 5.2 व बजौरा में 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

author

Vinita Kohli

Himachal Pradesh: धर्मशाला में झमाझम बरसे बादल, राज्य के कई भागों में तीन दिन बारिश के आसार

Please Login to comment in the post!

you may also like