Thursday, Jan 15, 2026

हरियाणा के पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर आईटीबीपी के महानिदेशक नियुक्त, प्रवीण कुमार को बीएसएफ की कमान


45 views

नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर को बुधवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। बल के पास चीन से लगती देश की सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, कपूर मौजूदा आईटीबीपी प्रमुख प्रवीण कुमार की जगह लेंगे जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक बनाया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारी कपूर हरियाणा कैडर से हैं और उन्हें पिछले साल अक्टूबर में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या के विवाद के बाद छुट्टी पर भेजा गया था। उस समय वह हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर तैनात थे। भारतीय पुलिस सेवा के 2001 बैच के अधिकारी पूरन ने कथित तौर पर सात अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। 


कथित तौर पर छोड़े गए आठ पन्नों के ‘अंतिम नोट’ में उन्होंने कपूर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों पर ‘‘जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक रूप से अपमानित करने और अत्याचार’’ के आरोप लगाए थे। हरियाणा सरकार ने पिछले महीने कपूर को राज्य के डीजीपी के पद से मुक्त कर दिया था। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति 31 अक्टूबर 2026 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक मंजूर की है। मौजूदा आईटीबीपी प्रमुख प्रवीण कुमार, पश्चिम बंगाल कैडर से भारतीय पुलिस सेवा के 1993 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें 30 सितंबर 2030 तक के लिए बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कुमार, दलजीत सिंह चौधरी की सेवानिवृत्ति के बाद से 30 नवंबर से बीएसएफ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। बीएसएफ मुख्य रूप से पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती भारत की सीमाओं की सुरक्षा संभालती है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर आईटीबीपी के महानिदेशक नियुक्त, प्रवीण कुमार को बीएसएफ की कमान

Please Login to comment in the post!

you may also like