Friday, Oct 31, 2025

डेढ़ घंटे में ही खत्म हुई हरियाणा कैबिनेट बैठक : थोड़ी देर में CM करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बजट सत्र की तारीखों को लेकर हो सकती है घोषणा


223 views

चंडीगढ़ : हरियाणा में बजट सत्र की तारीख तय करने के लिए चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में करीब डेढ़ घंटे में ही कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। थोड़ी देर में CM नायब सैनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी देंगे। सरकार बजट सत्र की तारीखों को लेकर घोषणा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक बजट सत्र फरवरी के अंतिम और मार्च के पहले सप्ताह यानी 2 चरणों में हो सकता है। वहीं, प्रदेश के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज आधे घंटे की देरी से मीटिंग में पहुंचे। इससे पहले ही सरकार ने कैबिनेट मीटिंग का वीडियो जारी किया। जिसमें अनिल विज मौजूद नहीं थे। बता दें कि विज CM नायब सैनी से नाराज हैं। वह CM के उड़नखटोले में घूमने से लेकर उनके समर्थकों की विरोधियों के साथ फोटो जारी कर गद्दार बता चुके हैं। यहां तक कि इसमें CM की फोटो पर ही गद्दार का ठप्पा लगा हुआ था। विज के करीबियों में चर्चा है कि अगर विज की नाराजगी दूर नहीं की गई तो वह सरकार से मिली 80 लाख की VOLVO गाड़ी भी लौटा सकते हैं। 2 दिन पहले रोहतक में इसके संकेत देते हुए विज ने कहा था- मैंने मंत्रियों वाली कोई सहूलियत नहीं ली। कोठी भी नहीं ली। एक कार है, वर्कर कहते हैं कि सरकार उसे वापस ले लेगी तो हम दे देंगे।



भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- 100 दिन के काम विज ने बता दिए

कैबिनेट मीटिंग के दौरान ही मीडिया से बात करते हुए पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मेरे को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है, विज साहब ने सब बता दिया है। 100 दिन तो हवा हवाई है, क्योंकि जो भी इन्होंने वादा किया था कि कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। उन्होंने वायदा किया था कि महिलाओं को 2100-2100 रुपए देंगे, दो लाख सरकारी पक्की नौकरी देंगे। धान की फसल की 3100 रुपए एमएसपी पर खरीद करेंगे। अब कह रहे हैं कि 24 फसलों पर एमएसपी दे रहे हैं। हरियाणा में 24 फसलें होती ही नहीं हैं। HKRNL में लगे कर्मचारियों को निकाल रहे हैं।


author

Vinita Kohli

डेढ़ घंटे में ही खत्म हुई हरियाणा कैबिनेट बैठक : थोड़ी देर में CM करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बजट सत्र की तारीखों को लेकर हो सकती है घोषणा

Please Login to comment in the post!

you may also like