Friday, Oct 31, 2025

Next on Netflix 2025: नेटफ्लिक्स के इवेंट में हुआ आगामी फिल्म व सीरीज का अनाउंसमेंट, बेटे को सर्पोट करने पहुंचे शाहरुख-सैफ अली खान


312 views

Entertainment News: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इंडिया में नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स 2025 इवेंट आयोजित किया, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान और सैफ अली खान नज़र आए। नेटफ्लिक्स के इस इवेंट में साल 2025 में रिलीज होने वाली सभी बड़ी फिल्मे और सीरीज की अनाउंसमेंट हुई। इस इवेंट में बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार अपने बेटे को सर्पोट करते हुए दिखे, क्योंकि दोनों के बेटे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। एक तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी अपकमिंग सीरीज टाइटल बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिवील से एक्टिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियां के जरिए बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। 



नेटफ्लिक्स के इस इवेंट में सैफ अली खान डेनिम शर्ट और जींस पहने पहुंचे थे। इस दौरान उनके हाथों में पट्टी नजर आई। सैफ नेटफ्लिक्स की फिल्म द जेवल थीफ में जयदीप अहलावत के साथ नजर आने वाले हैं। सीरीज को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट कर ओटीटी डेब्यू किया है। वहीं उनके बेटे इब्राहिम अली खान भी अपनी अपकमिंग फिल्म नादानियां के लिए खुशी कपूर के साथ मंच पर आए। उन्होंने नादानियां के गाने इश्क में पर परफॉर्मेंस दी। वहीं शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ बेटे आर्यन की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज की अनाउंसमेंट के समय मौजूद रहे। आर्यन खान नेटफ्लिक्स की सीरीज से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं। इसपर शाहरुख खान ने कहा- गुजारिश और मैं दिल से चाहूंगा कि मेरे बेटे जो अपना पहला कदम रख रहे हैं डायरेक्शन में। मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन गई है। उन सब को अगर दुनिया ने जितना मुझे प्यार दिया उसका 50 परसेंट भी दिया जाए तो बहुत ज्यादा होगा।



नेटफ्लिक्स ने इन फिल्मों और सीरीज की भी की अनाउंसमेंट

1. राणा नायडू सीजन 2- राणा दग्गूबाती, वेंकटेशन स्टारर सीरीज राणा नायडू के अगले सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है। इस सीजन में अर्जुन रामपाल भी जुड़े हैं।


2. डाइनिंग विद कपूर्स- नेटफ्लिक्स ने इवेंट में अपकमिंग शो डाइनिंग विद कपूर्स की अनाउंसमेंट की है। इस शो में कपूर फैमिली डाइनिंग में खानदान से जुड़े किस्सों, गॉसिप और अनफिल्टर्ड बातें करती देखेगी।


3. टोस्टर- राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म टोस्टर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।


4. दिल्ली क्राइम 3- दो कामयाब सीजन के बाद नेटफ्लिक्स इस साल दिल्ली क्राइम 3 रिलीज करने वाला है। इसमें शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तेलांग के साथ इस सीजन में हुमा कुरैशी और सयानी गुप्ता भी नजर आएंगी।

author

Tanya Chand

Next on Netflix 2025: नेटफ्लिक्स के इवेंट में हुआ आगामी फिल्म व सीरीज का अनाउंसमेंट, बेटे को सर्पोट करने पहुंचे शाहरुख-सैफ अली खान

Please Login to comment in the post!

you may also like