Thursday, Jan 15, 2026

हरियाणा: धुंध के चलते दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग डेस्क, विनीता कोहली
  • Jan 15, 2026
  • in हरियाणा
51 views

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है जिसमें दो लोगों की जान जाने की खबर है। नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में आज यानी मंगलवार की सुबह दिल्ली–मुंबई–बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर गांव गुजर नंगला के समीप एक निजी बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। 


सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। मृतकों की पहचान भवानी सिंह पुत्र बाबू राम निवासी खेड़ा मंगल, जिला अलवर के रूप में हुई है, जो बस में परिचालक के पद पर कार्यरत थे। दूसरे मृतक की पहचान मोहर सिंह पुत्र रमेश चंद मीना निवासी खेगरिया, जिला दौसा के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस में जवान के तौर पर तैनात थे।



कोहरा और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और कोहरा माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दुर्घटना के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।



ट्रक ने अचानक दबाई साइड

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब सवा सात बजे एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक अपनी साइड बदल ली। उसी समय एक निजी बस ओवरटेक कर रही थी, जिससे बस ट्रक से लेफ्ट साइड में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक बस को चीरता हुआ आगे निकल गया और जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी।



ग्रामीणों और राहगीरों ने किया रेस्क्यू

हादसे के बाद बस चालक ने वाहन को रोका। बस के बाईं ओर बैठे करीब 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस कंट्रोल रूम व एम्बुलेंस को सूचना दी।



अल आफिया अस्पताल में चल रहा इलाज

कुछ ही देर में पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अल आफिया अस्पताल मंडी गखेड़ा सहित आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसे से जुड़ी पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

author

Vinita Kohli

हरियाणा: धुंध के चलते दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Please Login to comment in the post!

you may also like