Thursday, Oct 30, 2025

गुरुग्राम के विकास हेतु साझा प्रयास: मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों की सार्थक चर्चा


131 views

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर आवास पर गुरुग्राम नगर निगम की मेयर राज रानी मल्होत्रा तथा पार्षदों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।  मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त पार्षदों एवं मेयर को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर के विकास में सक्रिय योगदान देंगे। भेंट के दौरान पार्षदों ने मुख्यमंत्री की जनहितैषी नीतियों की सराहना की और गुरुग्राम के समग्र विकास को लेकर अपने सुझाव रखे, जिन्हें मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और शीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मानेसर एवं गुरुग्राम से जुड़े किसी भी क्षेत्र में जल संकट उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और जहां-जहां जरूरत है, वहां कार्य को गति प्रदान की जा रही है।  मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि नालों मे सफाई कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यों में और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में नालों को आपस में न जोड़े जाने के कारण जल निकासी में समस्याएं आ रही हैं। इसके समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और जिनकी लापरवाही से समस्याएं उत्पन्न हुई हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने पार्षदों से आह्वान किया कि गुरुग्राम के सुनियोजित विकास में उनका सक्रिय सहयोग आवश्यक है। सभी पार्षदों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गुरुग्राम के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं और वे उनके नेतृत्व में नगर के विकास में हरसंभव योगदान देंगे।

author

Vinita Kohli

गुरुग्राम के विकास हेतु साझा प्रयास: मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों की सार्थक चर्चा

Please Login to comment in the post!

you may also like